बारां। उधार दिए गए पैसे का तकाजा करने पर ठेकेदार रमेश महावर को जंगल में बुलाकर मारपीट कर साफी से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पवन कुमार बैरवा पुत्र हंसराज निवासी नीलकंठ कॉलोनी हाल ग्रेड बस्ती को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोपियों ने ठेकेदार को मारने के लिए जंगल का वह स्थान चुना, जहां कोई आता जाता नहीं है। उन्हें विश्वास था कि लाश को जानवर खा जाएंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 मई को मनिहारा तालाब निवासी देवेश महावर ने अपने पिता रमेश महावर की गुमशुदगी थाना कोतवाली में दर्ज करवाई थी। तलाश के दौरान पुलिस को रमेश महावर की लाश कागला बमोरी के जंगल में मिली। जहां मृतक के परिजनों को बुलाया गया।
मौके पर मृतक के भतीजे लोकेश महावर ने बताया कि उसके चाचा की तलाश के दौरान उनकी जानकारी में आया है कि मुकुट बेरवा निवासी कागला बमोरी और पवन कुमार बेरवा को चाचा के साथ देखा गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी चौधरी द्वारा घटना के खुलासे के लिए एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन व सीओ राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में एसएचओ कोतवाली राजेश खटाना की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर आरोपियों के षड्यंत्र को नेस्तनाबूद कर घटना का खुलासा किया।
एसपी चौधरी ने बताया कि मृतक रमेश महावर ने आरोपी मुकुट बेरवा को 3 लाख 25 हजार रुपये उधार दिए थे। इसके बदले मुकुट ने अपनी जमीन गिरवी रख स्टाम्प पर लिखा पढ़ी की थी। रमेश अपने पैसों के लिए मुकुट से तकाजा कर नही देने पर जमीन का कब्जा सम्भलवाने की कह रहा था। इस पर मुकुट ने अपने दोस्त पवन बैरवा के साथ मिल योजना बनाई और योजना के अनुसार गांव में जमीन दिखाने के नाम पर उसे बाइक पर बैठा कर ले गए।
आरोपी मुकुट का कागला बमोरी गांव का रहने वाला है। बाइक पर बैठा कर दोनों आरोपी उसे गांव के जंगल में ले गए। जहां खेत दिखा 4 लाख और देने के बाद जमीन देना बताया। उसके बाद दोनों उसे जंगल में ऐसे स्थान पर ले गए, जहां कोई नहीं जाता। वहां ले जाकर मारपीट कर रमेश महावर के पास रखे 35000 रुपए, मोबाइल, जमीन का स्टांप और हिसाब की डायरी लेकर साफी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
साहिबगंज में घर में घुसकर किशोरी का कत्ल, हमले में दो भाई बुरी तरह जख्मी
CRPF एसआई के घर से बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत, अब तक दो दांत बरामद
असम में बाल विवाह के खिलाफ व्यापक कार्रवाई में 800 गिरफ्तार
Daily Horoscope