• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंता उप चुनावः गैंगस्टर गोदारा के नाम पर धमकी कांड रचने वाला रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार, विरोधी को फंसाने की थी चाल

Anta by-election: Retired officer arrested for allegedly using gangster Godara as a threat; plot to trap opponent - Baran News in Hindi

बारां। पुलिस ने विधानसभा उप-चुनाव अंता के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा पत्र भेजने के सनसनीखेज मामले को मात्र 4 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। यह धमकी किसी गैंगस्टर ने नहीं, बल्कि एक रिटायर्ड पीएचईडी अधिकारी ने अपने जमीन विवाद के प्रतिद्वंद्वियों को झूठा फंसाने के लिए दी थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने खुलासा किया कि आरोपी की पहचान कोटा के आरके पुरम निवासी नरेन्द्र यादव (64) के रूप में हुई है, जो पीएचईडी (PHED) में आई.आई.ओ. के पद से रिटायर्ड हो चुका है। आरोपी ने उप-चुनाव की गहमागहमी का फायदा उठाकर साजिश को अंजाम दिया, ताकि शक की सुई उसके विरोधियों की ओर जाए। क्या थी धमकी?
गुरुवार, 30 अक्टूबर को अंता प्रत्याशी नरेश मीणा के प्रधान कार्यालय पर एक रजिस्टर्ड डाक से लिफाफा मिला। पत्र में नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह (पूर्व सरपंच) को धमकी दी गई थी कि नरेश मीणा या परिवार के एक सदस्य को मारने की सुपारी ₹1 करोड़ में मिली है। धमकी देने वाले ने ₹10 लाख अपने शूटर तक पहुँचाने पर सुपारी छोड़ने की बात कही थी, अन्यथा "02 तारीख कत्लेआम" करने की चेतावनी दी गई थी। पत्र में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का नाम इस्तेमाल किया गया था, जिसमें लिखा था: "शूटर रोहित गौदारा गैंग नरेश तेरी बीबी तो विधवा होगी, भीड़ में कुल्हे में गोली लगेगी और मुंह से निकलेगी।"
जमीन विवाद में फंसाने का षड्यंत्रः
एसपी अंदासु ने बताया कि विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे में नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नरेन्द्र यादव का सीसवाली के विजय थानेवाल और अमित थानेवाल से करीब 20 वर्ष पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। नरेन्द्र यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों थानेवाल बंधुओं को फंसाने के लिए यह चाल चली। उसने स्वयं उल्टे हाथ से धमकी भरा पत्र लिखा और बूंदी जिला मुख्यालय से दो स्पीड पोस्ट किए (एक नरेश मीणा और एक उनके पिता के नाम)।
पुलिस को उसके घर की तलाशी में एक और धमकी भरा पत्र मिला, जो वह नरेश मीणा की पत्नी सुनीता मीणा को भेजने वाला था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गहनता से अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anta by-election: Retired officer arrested for allegedly using gangster Godara as a threat; plot to trap opponent
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anta bye-election threat, rohit godara gang, retired phed officer arrested, narendra yadav kota, naresh meena candidate, land dispute conspiracy, baran police quick action, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved