बारां। जिले की छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप मीणा पुत्र मोहनलाल (35) निवासी गुराड़ी को गिरफ्तार कर उसके पास से 233 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की है। जब्त स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं आरोपियों की धर पकड़ के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी एवं सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन में एसएचओ छीपाबड़ौद कल्याण सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामस्वरूप मीणा को 233 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है।
एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने मकान में स्मैक बनाने व बेचने का काम करता है। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप मीणा को गिरफ्तार कर 233 ग्राम स्मैक व स्मैक बनाने के उपकरण जप्त किये। मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम अनुसंधान के लिए थाना हरनावदाशाहजी को सुपुर्द किया गया। थाना पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
चोरी के शक में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
भिवानी में सेल्समैन की मारपीट कर वीडियो बनाई फिर ब्लैकमेल कर ₹35000 लूट लिए
मारपीट में घायल युवक की मौत, मुकदमे से मुख्य आरोपी का नाम निकालने पर परिजनों का हंगामा
Daily Horoscope