बारां। एनडीपीएस एक्ट के मामले में करौली जिले के नई मंडी हिंडौन थाने में करीब 1 साल से वांछित आरोपी रमेश चंद्र उर्फ रामनरेश मीणा पुत्र जानकी लाल मीणा निवासी मंडोला थाना छीपाबड़ौद को बारां जिले में थाना छीपाबड़ौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम घोषित है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी रमेश चंद्र उर्फ रामनरेश मीणा के विरुद्ध करौली जिले के थाना नई मंडी हिंडौन में एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा साल 2023 में दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी घटना के वक्त से ही फरार चल रहा है। आरोपी के विरुद्ध एडीजे कोर्ट हिंडौन द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया हुआ है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपों की गिरफ्तारी के लिए एसपी करौली द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी चौधरी ने बताया कि जिले के निवासी जो बाहर के राज्यों व अन्य जिलों में अपराध कर यहां छुपे हुए हैं, उनकी तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत छीपाबड़ौद थाना पुलिस को सूचना मिली कि करौली में वांटेड आरोपी रमेश चंद्र उर्फ रामनरेश अभी अपने गांव में ही है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ कल्याण सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी के बारे में संबंधित थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।
हैदराबाद : ऑटो-रिक्शा चालक ने महिला से बलात्कार किया
पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
Daily Horoscope