बारां। बारां जिले के थाना हरनावदाशाहजी इलाके में 2 महीने पहले रात के समय मकान के ताले तोड़ कर 4.20 लाख रुपए नगद एवं सोने चांदी के जेवरों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर थाना क्षेत्र निवासी तीन चोरों बृजमोहन सेन पुत्र राधेश्याम (45) कमलेश उर्फ मनीष लोधा पुत्र रामलाल (30) एवं शिवनारायण सेन पुत्र रमेश चन्द को गिरफ्तार कर चोरी की रकम में से ₹3 लाख 80 हजार नगद, चांदी के जेवर व घटना में प्रयुक्त औजार एक प्लायर व एक कटर बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में एक जुलाई को परिवादी सुंदरलाल मीणा द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसका अकलेरा रोड हरनावदा शाहजी में मकान है। रात को अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ चार लाख 20 हजार नगद एवं चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ बृजेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी बृजमोहन व कमलेश उर्फ मनीष को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना में शिव नारायण सिंह का साथ होना बताने पर आरोपी शिवनारायण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की सूचना पर 3.08 लाख नकद एवं घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नम आंखों से भक्तों ने किया माता रानी का कुंड में विसर्जन
प्रेम संबंध में आई दरारः महिला दूसरे प्रेमी के साथ चाह रही थी जाना, पहले प्रेमी ने की निर्मम हत्या
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पहले पुणे गए थे युवक
Daily Horoscope