बारां। बारां जिले की स्पेशल टीम व भंवरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने के मामले में 15 साल से वांछित आरोपी रामवीर गुर्जर पुत्र टुण्डा राम (63) निवासी चंदीलपुरा थाना डांग बसई जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10 हजार का इनाम घोषित है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 18 सितंबर 2009 को भंवरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने सुनसान जगह पर हथियारों से लैस होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना की तैयारी कर रहे कुछ व्यक्तियों को पकड़ा था। जिनसे देशी कट्टा, तलवार, चाकू एवं मेटाडोर गाड़ी जब्त किए गए थे। घटना के बाद से फरार मुल्जिम रामवीर गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर टीम गठित कर दबिश दी जाकर अथक प्रयास किया जा रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस से 10 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई।
जिले में पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आरोपी के गांव में होने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ बृजपाल मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
Daily Horoscope