• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वृद्ध डॉक्टर दंपति के घर लूट की वारदात में फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

10 thousand prize money absconding in the robbery of the house of an old doctor couple arrested - Baran News in Hindi

बारां। बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के सामने रह रहे एक वृद्ध डॉक्टर दंपति को चाकू दिखाकर लाखों रुपए नगद एवं जेवरातों की लूट के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी राजवीर उर्फ जुगराज गोस्वामी पुत्र बाबूलाल (30) निवासी बैरवा बस्ती थाना इटावा जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित है।


एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 29 जुलाई 2024 को वृद्ध डॉक्टर दम्पत्ति एसके अग्रवाल व उषा अग्रवाल के घर लूट की सूचना पर सीओ एवं एसएचओ कोतवाली के साथ वे स्वयं मौके पर पहुंचे। डॉक्टर दंपति से घटना की जानकारी लेने पर डॉक्टर उषा अग्रवाल ने बताया कि शाम करीब 5-6 बजे उनके मकान के सामने मेडिकल स्टोर चला रहा दिनेश गोस्वामी प्रतिदिन की भांति शेयर के रुपए देने घर आया था। उसके पीछे ही दो नकाबपोश व्यक्ति घर में घुस आए और उन्होंने गर्दन पर चाकू रख मुंह बंद कर दिया और घर में रखें रुपए व जेवरात लाने को कहा।

विरोध करने पर नकाबपोश व्यक्तियों ने मेरे हाथ पर चाकू से वार किया। जब उन्होंने शोर किया तो दिनेश गोस्वामी ने चाकू निकाल कर पति डॉक्टर एस के अग्रवाल की गर्दन पर लगा दिया। जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे हुए करीब 5-6 लाख रुपए, हीरे की अंगूठी, चांदी के बर्तन, सिक्के, पायजेब इत्यादि सामान बैग में भर हम दोनों के हाथ-पैर कपड़े व टेप से बांध कर हमारे मोबाइल साइड में रखकर फरार हो गये। बड़ी मुश्किल से हाथ खोलकर चौकीदार को बुलाया और अपने दामाद डॉक्टर महेश गर्ग को सूचना दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की गई।

एसपी चौधरी ने बताया कि मामले का खुलासा कर पुलिस ने पूर्व में आरोपी दिनेश गोस्वामी उर्फ देवकीनंदन निवासी चरीघाट रोड, अजय बैरवा व भरत गोस्वामी निवासी कापरेन, रूपचंद बैरवा निवासी हनुवंत खेड़ा, एवं रणजीत गोस्वामी निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लूट की रकम में से 2.97 लाख रुपए एवं चांदी के गहने बरामद किए थे। आरोपी राजवीर गोस्वामी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश में काफी जगह दबिश दी एवं जानकारियां जुटाई, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर आरोपी राजवीर गोस्वामी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से एसएचओ कोतवाली वासुदेव सिंह मय टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे डॉक्टर दंपति के घर से लूटे गए रुपए व जेवरात बरामद करने के लिए पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-10 thousand prize money absconding in the robbery of the house of an old doctor couple arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, robbery, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved