• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेवाड़ भील कोर में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

Recruitment for 623 posts in Mewar Bhil Corps - Banswara News in Hindi

बांसवाड़ा। मेवाड़ भील कोर (एमबीसी) बांसवाड़ा में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक व कांस्टेबल बैंड सहित 623 रिक्त पदों के लिए सरकार ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती राज्य के सिर्फ टीएसपी एरिया के आवेदकों के लिए होगी और आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। 10 अगस्त तक आवेदन भरे जा सकेंगे।

डीजीपी ओपी गल्हाेत्रा ने बताया कि मेवाड़ भील कोर बांसवाड़ा में कांस्टेबल सामान्य के कुल 584 पद, कांस्टेबल चालक के कुल 28 पद व कांस्टेबल बैंड के 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया से लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) होगी। आवेदन पत्र समस्त ई-मित्र कियोस्क पर, जनसुविधा केंद्रों व विभाग की वेबसाइट WWW.recruitment2.rajasthan.gov.in पर 21 जुलाई के बाद 21 अगस्त तक भरे जा सकेंगे।

पुलिस महानिरीक्षक (भर्ती ) प्रशाखा माथुर ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में केवल टीएसपी एरिया (जिला बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, सिरोही व पाली ) के आवेदक ही आवेदन कर सकेंगे।

माथुर ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र दिनांक 19 मई 2018 के क्रम में अधिसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) बढ़ाने के कारण उदयपुर, चित्तौड़, पाली, सिरोही व राजसमंद जिलों के टीएसपी क्षेत्र के आवेदक भी आवेदन के पात्र होंगे। भर्ती को लेकर विभाग की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण अपलोड कर दिया गया है।

वर्ग वार ऐसे आरक्षित रहेंगे पद

कांस्टेबल सामान्य टीएसपी क्षेत्र के कुल 584 पदों में से सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए 293, एससी के लिए 29 व एसटी के लिए 262 पद आरक्षित है। कांस्टेबल चालक के 28 पदों में से 15 सामान्य वर्ग,1 एससी व 4 पद एसटी के लिए आरक्षित है। कांस्टेबल बैंड के 11 पदों में से 7 सामान्य वर्ग व 4 पद एसटी के लिए आरक्षित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Recruitment for 623 posts in Mewar Bhil Corps
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: recruitment in mewar bhil corps, dgp op galhotra, inspector general of police recruitment, prashakha mathur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, banswara news, banswara news in hindi, real time banswara city news, real time news, banswara news khas khabar, banswara news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved