कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस रिसाव से हुआ हादसा, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्लांट में शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा प्लांट के कोयला डिपो में हुआ, जहाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस के रिसाव के कारण धमाका हुआ।
हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ और इसकी आवाज 1.5 से 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद मजदूरों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान कुटुंबी गांव निवासी ईश्वरलाल और नौखला गांव निवासी दिलीप के रूप में हुई है।
सीआई रोहित कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और इस हादसे की जांच की जा रही है। मजदूरों का आरोप है कि कोयला डिपो में कार्बन गैस की मात्रा लगातार बढ़ रही थी, और इस विषय पर प्रबंधन को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
इस घटना के बाद फैक्ट्री के ट्राइबल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप पणदा ने भी प्रबंधन की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope