• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नवभारत साक्षरता मूल्यांकन रविवार को, तैयारियां पूर्ण, उल्लास पुस्तिका वितरित

Navbharat Literacy Assessment on Sunday, preparations complete, Ullas booklet distributed - Banswara News in Hindi

बांसवाड़ा। देश में पंद्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को साक्षर बनाने के साथ ही वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें डिजिटल जागरूक बनाने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान के तहत चिन्हित लर्नर्स के लिए मूल्यांकन कार्य रविवार को होने जा रहा हैl राजस्थान में भी वर्ष 2025 - 2026 के लिए प्रथम मूल्यांकन 21 सितंबर 2025, रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर होगा l साक्षरता निदेशालय राजस्थान के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य संपन्न करवाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है l प्रदेश में रविवार को होने जा रहे मूल्यांकन में लगभग 15 लाख 31869 चिन्हित लर्नर्स के मूल्यांकन में भाग लेने का अनुमान है l मूल्यांकन को लेकर विभिन्न जिलों में लर्नर्स को सूचना देने तथा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है l प्रदेश में लर्नर्स को अध्ययन मार्गदर्शन के लिए उल्लास पुस्तिकाओं का वितरण सभी जिलों में किया जा रहा है l
बांसवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव द्वारा नवभारत साक्षरता के तहत डिजिटल साक्षर बनने के जागरूकता अभियान को लेकर साहित्य का भी लोकार्पण किया गया l बांसवाड़ा जिले में 11 ब्लॉक में 329 निर्धारित केंद्रों पर चालीस हजार लर्नर मूल्यांकन में भाग लेंगे l
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव एवं साक्षरता निदेशालय द्वारा मूल्यांकन को लेकर दिशा निर्देशों के अनुरूप आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है l
जिला साक्षरता अधिकारी एन द्विवेदी ने बताया कि इस बाबत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निदेशालय द्वारा जारी मूल्यांकन दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया है तथा निदेशालय द्वारा लर्नर्स हेतु जारी उल्लास पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया है l
सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश मईडा ने बताया कि रविवार को होने जा रहे नवभारत साक्षरता मूल्यांकन को लेकर ब्लॉक समन्वयकों की बैठक में आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा विभागीय स्तर पर जारी दिशा निर्देशों से अवगत करवाया l
बैठक में जिले के विभिन्न ब्लॉक के समन्वयक दीपक शाह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, भूरालाल कटारा, बाबूराम मसार, लक्ष्मण लाल भाबोर, दीपक निनामा, अंबालाल मईडा, संजय कुमार पाठक, नारायणलाल नायक, अशोक मईडा, भगवती लाल खाट, नानूलाल चरपोटा, कार्यालय के सहायक सांख्यिकी अधिकारी केसरीमल मीणा व कार्यालय प्रतिनिधि राजेंद्र खेरावत भी मौजूद रहे l

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Navbharat Literacy Assessment on Sunday, preparations complete, Ullas booklet distributed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: navbharat literacy campaign, banswara, evaluation, illiterate, digital awareness, ullas, new india literacy programme nilp, adult education, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, banswara news, banswara news in hindi, real time banswara city news, real time news, banswara news khas khabar, banswara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved