बांसवाड़ा। सदियों से त्यागी-तपस्वियों के सिद्धस्थल के रूप में प्रसिद्ध ऐतिहासिक लालीवाव मठ में आगामी 20 नवम्बर 2024 से होने वाले आठ दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव के लिए भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को प्रातः 11 बजे होगा।
इस अवसर पर लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज एवं विभिन्न आश्रमों व मठों के संत-महात्माओं एवं श्रीमहंतों एवं महामण्डलेश्वरों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों, विभिन्न समाजों, संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधियों तथा गणमान्य श्रृद्धालुओं की मौजूदगी में वैदिक विधि-विधान तथा पौराणिक संस्कारों के साथ भूमि पूजन तथा ध्वजारोहरण किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को गुरु पुष्य नक्षत्र योग में होने वाले इस आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इसे लेकर बुधवार रात महोत्सव स्थल पर आयोजन समिति की बैठक लालीवाव पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में हुई।
इसमें भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण अनुष्ठान की तैयारियों की समीक्षा की गई और इनसे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
20 से 27 नवम्बर 2024 तक रहेगी महोत्सव की धूम....
इस विराट महोत्सव की शुरूआत 20 नवम्बर से होगी और 27 नवम्बर तक इसकी धूम रहेगी। इसके अन्तर्गत सर्व पितृ मोक्ष हेतु आयोजित अपनी तरह के इस पहले और अलौकिक दिव्य अनुष्ठान में नव कुण्डीय श्री महाविद्या श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, भागवत परायण एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगा। इसमें जगविख्यात संत अग्रमलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा अमृत वृष्टि का लाभ प्राप्त होगा।
तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope