• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लुभावने ऑफर में न खोएं विवेक, सर्तक रहकर शोषण से बचे - डॉ. यादव

Do not lose your senses in tempting offers, be cautious and avoid exploitation - Dr. Yadav - Banswara News in Hindi

बांसवाड़ा। तकनीक के इस युग में समय सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन लुभावने ऑफर हमें भ्रमित कर जल्दी खरीदारी के लिए मजबूर कर देते हैं और हम सीमित ऑफर, जल्दी करें अंतिम मौका जैसे शब्दों के भ्रमजाल में उलझकर विवेक खोकर खरीददारी कर शोषण का शिकार हो जाते है। ऐसे में यदि सतर्क और जागरूक रहकर खरीदारी करें तो हम शोषण से बच सकते हैं।

उक्त उद्गार जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह यादव ले राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर डिजिटलाइजेशन के लिए जारी थीम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर उपलब्ध सुविधा, ऑनलाइन की व्यवस्था और सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध सूचना और व्यवस्थाओं के बारे में पहले पूरी जानकारी ली जानी चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल ने कहा कि आये दिन उपभोक्ताओं को कई तरह की धोखाधड़ी और नुकसान होने की खबरें आती रहती है जिसे देखते हुए उपभोक्ता की सजगता महत्वपूर्ण हो जाती है। विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हुए विकास के माध्यम से दैनिक जीवन से जुड़े विभिन्न कार्य को सरल ढंग से करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है लेकिन इन सुविधाओं के उपयोग के लिए उनकी पूरी जानकारी, कार्य करने का तरीका और सूचनाओं के प्रभावी उपयोग को लेकर प्रशिक्षण आवश्यक है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव उपाध्याय ने बताया कि अंतिम उपभोग करने वाला व्यक्ति उपभोक्ता की श्रेणी में आता है। बार सचिव हिरेन पटेल ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की जानकारी दी।
साप्ताहिक गतिविधियों में विजेता विद्यार्थियों कल्पना वर्मा, गोविन्द निनामा, अधिवक्ता प्रिया मेहता, आर्यिका पंचाल, भूमिका सिसोदिया, विनित भोई, सारा जोशी, श्वेता सिंह आदि ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी के साथ ही लेनदेन और विभिन्न कार्यों में ओटीपी के उपयोग को देखते हुए इन सुविधाओं के उपयोग का प्रशिक्षण आवश्यक है।
प्रारंभ में जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए साप्ताहिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि युवा वर्ग न केवल प्रेरित और सजग नजर आया वरन् ऐसी गतिविधियों के निरंतर आयोजन का भी आग्रह किया। संचालन दीपक श्रीमाल ने किया।
विभागीय अधिकारी नरेश मीणा, गौरव सुथार, विनोद पाटीदार ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने भाषण, स्लोगन, रस्सा खींची, क्विज, हेल्पलाइन आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।- खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Do not lose your senses in tempting offers, be cautious and avoid exploitation - Dr. Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: banswara, technology age, importance of time, tempting offers, limited offer, hurry up, exploitation in shopping, cautious shopping, \r\nconsumer awareness, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, banswara news, banswara news in hindi, real time banswara city news, real time news, banswara news khas khabar, banswara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved