• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विद्यार्थियों को नियमित शिक्षण से जोड़ें तथा साधन संपन्न बनाएं - डॉ. इंद्रजीत यादव

Connect students with regular education and make them resourceful - Dr. Indrajit Yadav - Banswara News in Hindi

बांसवाड़ा। जिला कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने कहा है कि - विद्यालयों में विद्यार्थी नियमित शिक्षण से जुड़े तथा विद्यालय साधन संपन्न बने इस बाबत समग्र प्रयास किए जाएं ताकि बेहतर परिणाम अर्जित करना संभव हो सके ।


जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय निष्पादन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ यादव ने कहा कि विद्यालयों के भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ स्कूलों में साफ सफाई, विशेषकर छतो की साफ सफाई करवाई जाए ताकि भवनों के बारे में सुरक्षा के पूर्व उपाय पूर्ण हो सके ।

उन्होंने कहा कि जहां पर कमरों की आवश्यकता है इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर विभाग स्तर पर भिजवाया जाए साथ ही आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के प्रस्ताव भी तैयार कर भिजवाया जाए l उन्होंने नवाचारों के माध्यम से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को प्रभावी बनाने तथा स्कूल से विद्यार्थियों के नियमित जुड़ाव पर जोर दिया ।

जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान प्रवेश कार्यक्रम की प्रगति, शाला संबलन, जिला स्तरीय खेलकूद, नवीन शिक्षा नीति, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रगति बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर विद्यालयों के विकास में उन्हें भी सहभागी बनने का प्रयास करें l बैठक के आरंभ में सभी का स्वागत करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक ने बैठक के बिंदुओं की जानकारी दी ।

बैठक में एडीपीसी सुशील कुमार जैन विभिन्न ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखदेव मीणा, नवीन चंद्र मीणा, रेखा रोत, गायत्री स्वर्णकार, जयदीप पुरोहित, गोपालकृष्ण जोशी, महेंद्र समाधिया, समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक भरत पंड्या, एपीसी धर्मेंद्र सिंह चारण, कार्यवाहक सीबीईओ भीमजी सुरावत, धनजी डामोर सहित ब्लॉक के एसीबीईओ संदीप त्रिवेदी, सुरेश चंद्र पाटीदार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दलसिंह आमलीयार, डाइट प्रतिनिधि जेपी नागर, जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी सहित विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

एडीपीसी सुशील कुमार जैन ने बताया कि जिले के 192 विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास रूम कुल 386 स्मार्ट क्लास रूम की स्वीकृति मिली है जिन से संबंधित प्रक्रिया 22 अगस्त से 10 सितंबर तक पूर्ण की जाएगी । उन्होंने कहा कि 6 ब्लॉक के मॉडल स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था के लिए समस्त सीबीईओ प्रति विद्यालय तीन-तीन शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जैन ने विभिन्न विद्यालयों में वर्क बुक वितरण कार्य की निगरानी कर ऑनलाइन प्रविष्टियां पूर्ण करने का आग्रह किया ।

सीबीईओ अरथुना सुखदेव मीणा, घाटोल नवीन चंद्र मीणा, बांसवाड़ा रेखा रोत, सज्जनगढ़ जयदीप पुरोहित, बागीदौरा गोपाल कृष्ण जोशी, गढ़ी महेन्द्र समाधियां, छोटी सरवन गायत्री स्वर्णकार कार्यवाहक सीबीईओ कुशलगढ़ भीमजी सुरावत, गांगड़तलाई धनजी डामोर, एसीबीईओ तलवाड़ा संदीप त्रिवेदी आदि ने ब्लॉक प्रगति की जानकारी दी ।

जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करवाने एवं प्रथम मूल्यांकन के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी करने का आग्रह किया ।

समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक भरत पंड्या ने विभाग निर्धारित रैंकिंग के विभिन्न बिंदुओं की प्रगति जानकारी दी । समग्र शिक्षा के एपीसी धर्मेंद्र सिंह चारण ने समग्र शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति पर प्रकाश डाला ।

बैठक में आनंदपुरी आरपी परमेश्वर पाटीदार, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बापूलाल माली, कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका जोशी, आरपी विनीत शुक्ला, विभागीय प्रतिनिधि चेतन आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Connect students with regular education and make them resourceful - Dr. Indrajit Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: connect students with regular education, make them resourceful, dr indrajit yadav, banswara, district literacy officer niranjan dwivedi, navbharat literacy program, assistant director of samagra shiksha bharat pandya, apc of samagra shiksha dharmendra singh charan, anandpuri rp parmeshwar patidar, sub-district education officer physical education bapulal mali, program officer priyanka joshi, rp vineet shukla, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, banswara news, banswara news in hindi, real time banswara city news, real time news, banswara news khas khabar, banswara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved