बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को मां त्रिपुरा सुंदरी के दरबार मे धोक लगाई और पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सीएम ने बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी और बेणेश्वरधाम को जन-जन की आस्था का केन्द्र बताया। इसके बाद सीएम ने मंच पर ध्यान योगी उत्तम स्वामी के चरणों में धोक लगाई और उनका फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर राजे ने कहा कि आज का युवा धर्म की राह से भटक रहा है, इसलिए मैं चाहती हूं कि यहां एक गुरुकुल बनाया जाए और युवाओं को धर्म से जोडक़र उन्हें अच्छे संस्कार दिए जाएं। इसके लिए राजस्थान सरकार हरसंभव मदद करने को तैयार है। गौरतलब है कि बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर में छह दिवसीय शिखर प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। इसी के चलते सीएम ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
भरतपुर हादसे के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
जमशेदपुर की जेल में हुई कैदी की हत्या मामले में 15 दोषियों को फांसी की सजा
अधिकांश भारतीयों को लगता है कि गहलोत और पायलट एक बार फिर आमने-सामने होंगे - सर्वे
दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला - अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार को भेजा नोटिस
Daily Horoscope