बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना इलाके में बुधवार को एक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो सगे भाइयों और उनके एक दोस्त की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खमेरा इलाके के सुवाला नरू गांव के निवासी कन्हैयालाल (23), उनके छोटे भाई भैरूलाल (21), और दोस्त सेनिया (31) एक ही बाइक पर सवार होकर अहमदाबाद के लिए बस पकड़ने जा रहे थे। लेकिन घर से महज 10 किलोमीटर दूर नरवाली मोड़ पर उनकी बाइक को एक प्राइवेट बस ने कुचल दिया।
घटना रात करीब 11 बजे की है। राहगीरों ने तुरंत खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायलों को घाटोल सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया। लेकिन, बांसवाड़ा पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अविवाहित भाई और उजड़ा परिवार
भैरूलाल और कन्हैयालाल दोनों अविवाहित थे। डेढ़ साल पहले पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां ही घर की एकमात्र सदस्य बची हैं। सेनिया, जो दो बच्चों का पिता था, अपने परिवार के लिए अहमदाबाद में मजदूरी करता था। अब उसकी पत्नी, मां और बच्चे गहरे सदमे में हैं।
घटना के वक्त बाइक भैरूलाल चला रहा था, जबकि कन्हैयालाल और सेनिया पीछे बैठे थे। वे बस स्टैंड तक जाने की जल्दी में थे। लेकिन यह सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के नियमों और भारी वाहनों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े करता है। गांव के लोगों ने नाराजगी जताते हुए दुर्घटना स्थल पर यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
इस घटना ने न केवल तीन जानें छीनीं बल्कि उनके परिवारों को भी असीम दुख और असुरक्षा के साये में छोड़ दिया।
खो-खो वर्ल्ड कप 2025: भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने रचा इतिहास
प्रयागराज की घटना पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कैसे आग पर इतनी जल्दी पाया काबू
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी संग रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
Daily Horoscope