• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बस की टक्कर से 3 की दर्दनाक मौत : दो सगे भाई और दोस्त की जिंदगी खत्म; घर से 10 किमी दूर हादसा

3 killed in bus accident: Two brothers and a friend lost their lives; accident happened 10 km away from home - Banswara News in Hindi

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना इलाके में बुधवार को एक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो सगे भाइयों और उनके एक दोस्त की मौत हो गई।


खमेरा इलाके के सुवाला नरू गांव के निवासी कन्हैयालाल (23), उनके छोटे भाई भैरूलाल (21), और दोस्त सेनिया (31) एक ही बाइक पर सवार होकर अहमदाबाद के लिए बस पकड़ने जा रहे थे। लेकिन घर से महज 10 किलोमीटर दूर नरवाली मोड़ पर उनकी बाइक को एक प्राइवेट बस ने कुचल दिया।

घटना रात करीब 11 बजे की है। राहगीरों ने तुरंत खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायलों को घाटोल सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया। लेकिन, बांसवाड़ा पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अविवाहित भाई और उजड़ा परिवार

भैरूलाल और कन्हैयालाल दोनों अविवाहित थे। डेढ़ साल पहले पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां ही घर की एकमात्र सदस्य बची हैं। सेनिया, जो दो बच्चों का पिता था, अपने परिवार के लिए अहमदाबाद में मजदूरी करता था। अब उसकी पत्नी, मां और बच्चे गहरे सदमे में हैं।

घटना के वक्त बाइक भैरूलाल चला रहा था, जबकि कन्हैयालाल और सेनिया पीछे बैठे थे। वे बस स्टैंड तक जाने की जल्दी में थे। लेकिन यह सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के नियमों और भारी वाहनों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े करता है। गांव के लोगों ने नाराजगी जताते हुए दुर्घटना स्थल पर यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

इस घटना ने न केवल तीन जानें छीनीं बल्कि उनके परिवारों को भी असीम दुख और असुरक्षा के साये में छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3 killed in bus accident: Two brothers and a friend lost their lives; accident happened 10 km away from home
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 3 killed bus, accident, two brothers, lives, happened, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, banswara news, banswara news in hindi, real time banswara city news, real time news, banswara news khas khabar, banswara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved