• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहरी सेवा शिविर 2025 : अलवर, किशनगढ़ बास और भिवाड़ी में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया शिविरों का निरीक्षण

Urban Service Camps 2025: Minister Jhabar Singh Kharra inspects camps in Alwar, Kishangarh Bas, and Bhiwadi - Alwar News in Hindi

अलवर। प्रदेश में आयोजित “शहरी सेवा शिविर 2025” आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन रहे हैं। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को अलवर, किशनगढ़ बास और भिवाड़ी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर जनता से संवाद स्थापित कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का हाथों हाथ लाभ प्रदान किया।

अलवर नगर निगम परिसर एवं नगर विकास न्यास में आयोजित शिविरों में खर्रा, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के साथ पहुंचे और लाभार्थियों को आवासीय पट्टे एवं स्वीकृतियां वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान सुशासन और पारदर्शिता की ऐसी तस्वीर पेश कर रहा है, जिसमें प्रशासन जनता के द्वार पर खड़ा है।” किशनगढ़ बास में शिविर के दौरान पात्र परिवारों को आवासीय पट्टे सौंपे गए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 19 लाभार्थियों को ऋण चेक प्रदान किए गए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 25 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की पहली किश्त जारी की गई।
भिवाड़ी में तिजारा विधायक बालकनाथ योगी की उपस्थिति में खर्रा ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जनाधार, सफाई एवं आवारा पशु संबंधी प्रकरणों का निस्तारण कराया। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को पट्टे, पीएम आवास योजना की किश्तें, ऋण चेक और पोषण किट वितरित किए गए।
शिविरों में जिला प्रशासन, नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान और अधिक प्रभावी बन रहा है।
नगरीय विकास मंत्री खर्रा ने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन को सशक्त एवं समृद्ध बनाएं।
खर्रा ने कहा की शहरी सेवा शिविर 2025 ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य केवल घोषणा तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘जनसेवा को जनआंदोलन’ में बदलना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Urban Service Camps 2025: Minister Jhabar Singh Kharra inspects camps in Alwar, Kishangarh Bas, and Bhiwadi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar, urban service camp 2025 minister jhabar singh kharra inspects\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved