• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केन्द्रीय वन मंत्री ने किया 12 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी अपग्रडेशन का लोकार्पण, अब दुर्गन्ध से मिलेगी मुक्ति

Union Forest Minister inaugurated STP upgradation at a cost of Rs 12 crore, now there will be freedom from foul smell - Alwar News in Hindi

अलवर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज अलवर के रामगढ़ स्थित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के अपग्रडेशन कार्य का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 12 करोड़ रुपये है। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा भी मौजूद थे। एसटीपी प्लांट और ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र वर्षों से बंद थे, जिससे स्थानीय निवासियों को दुर्गन्ध और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब इस प्लांट के शुरू होने से स्थानीय लोगों को दुर्गन्ध से निजात मिलेगी और सिंचाई के लिए शोधित पानी उपलब्ध होगा।


केंद्रीय मंत्री ने ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण भी किया और नगर निगम को नागपुर की तर्ज पर इसे संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि संयंत्र संचालक कंपनी रोल्स मैटेरियल के प्रतिनिधियों को नागपुर भेजा जाएगा ताकि वे वहां के सफल मॉडल को देख सकें। इस दौरान मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

राज्य मंत्री संजय शर्मा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यह अपग्रडेशन रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ। अलवर का ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लंबे समय से बंद थे, लेकिन अब ये फिर से काम करना शुरू कर चुके हैं। यह परियोजना अलवर जिले के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि इस परियोजना के तहत 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अब शोधित पानी का BOD (बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड) स्तर 20 से घटकर 10 रह जाएगा, जिससे यह दुर्गन्ध मुक्त होगा और इसका उपयोग सिंचाई के साथ अन्य कार्यों में भी किया जा सकेगा। इसके अलावा ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र अब 300 टन कचरे का निस्तारण करने की क्षमता रखेगा।

इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना की सराहना की और इसे अलवर के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Union Forest Minister inaugurated STP upgradation at a cost of Rs 12 crore, now there will be freedom from foul smell
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union, forest minister, inaugurated, stp, upgradation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved