भिवाडी । डीएसटी और थाना किशनगढ़ बास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है। बानसूर थाना क्षेत्र के गांव कालाखाना निवासी आरोपी नितेश यादव पुत्र पप्पू राम (23) और चंदू वाली ढाणी निवासी रजनीश यादव पुत्र श्योराम (22) को गिरफ्तार कर 12 अवैध देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 66 जिंदा कारतूस और 3 खाली मैगजीन बरामद की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि रविवार को डीएसटी-2 के एएसआई सद्दीक खान को सूचना मिली कि पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाए दो युवक मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर बंबोरा पेट्रोल पंप के पास बस से उतरे हैं। वहां किसी प्राइवेट वाहन के इंतजार में खड़े हैं। सूचना पर एएसपी जगराम मीणा व सीओ जयप्रकाश बेनीवाल के सुपरविजन तथा एसएसओ अमित कुमार व डीएसटी प्रभारी दारा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इस्माइलपुर रोड पर मुखबिर के बताए अनुसार दो युवक पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाए हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को देख दोनों युवक खेतों में भागने लगे, जिन्हें घेरकर टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी नितेश यादव और रजनीश यादव के पिट्ठू बैग की तलाशी में 12 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर,, 32 बोर पिस्टल की 3 खाली मैगजीन, 58 कारतूस 32 बोर, 6 कारतूस 30 बोर और 2 कारतूस 12 बोर के मिले।
बदमाशों को करते हैं हथियार सप्लाई
दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर अलवर, बानसूर, बहरोड, कोटपुतली और हरियाणा के नारनौल में बदमाशों को हथियार सप्लाई किया करते हैं।
गंभीर प्रकृति के केस में जेल जा चुके
नितेश के विरुद्ध बानसूर, पनियाला और नारनौल के थाना अटेली में 5 और रजनीश के विरुद्ध बानसूर और थाना अटेली में दो अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अवैध आर्म्स, लूट, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध में जेल जा चुके हैं।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope