• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

व्यापारी को बंधक बनाकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Two members arrests of the gang demanding ransom merchants - Alwar News in Hindi

टपूकड़ा। टपूकड़ा थाना पुलिस ने बाहर के राज्यों के व्यापारियों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोग बाहर के व्यापारियों को सस्ते में सामान देने के बहाने टपूकड़ा क्षेत्र में बुलाते थे और फिर उनको बंधक बनाकर उनके परिवार से फिरौती लेकर छोड़ देते थे। कलकत्ता के प्लास्टिक व्यापारी को टपूकड़ा क्षेत्र में बुलाकर 15 लाख की फिरोती वसुलने का मामला सामने आने के बाद टपूकड़ा थानाधिकारी जहीर अब्बास ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए व्यापारी को बंधक बनाने व 15 लाख की फिरोती वसूलने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व पांच अन्य आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से कई अन्य वारदातें खुलने की सम्भावनाएं है।
टपूकड़ा थानाधिकारी लहीर अब्बास ने बताया कि गत 30 अप्रेल को कोलकाता के प्लास्टिक दाना व्यापारी घनश्याम शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि उसके मोबाइल पर करीब 4-5 महीने पूर्व एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम अमित मिश्रा व कम्पनी का नाम रिवेक्स पॉलीमर प्रा. लि. (इण्डस्ट्रीयल एरिया भिवाडी अलवर) बताया। फोन करने वाले ने प्लास्टिक दाने की सप्लाई के लिए बात की तथा सैम्पल भी भेजा। सैम्पल पसंद आने पर माल देखने के लिए व्यापारी 27 अप्रेल को गुडगांवा आया जहा से दो व्यक्ति उसे कार में बिठाकर भिवाडी की तरफ लेकर गए और एक मकान के कमरे मे बंद कर व्यापारी से घरवालों को फोन किया। फोन पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए 30 लाख रुपए की फरौती मांगी। किसी तरह 15 लाख रुपए की फिरौती में व्यापारी को छोडऩे की बात तय हुई। व्यापारी धनश्याम शर्मा के घर वालों ने फिरौती की 15 लाख की रकम आरोपियों के बताए स्थान पर पहुंचाने के बाद धनश्याम शर्मा को भिवाडी बस स्टैंड पर छोड दिया गया।

इसके बाद व्यापारी वापस कलकत्ता चला गया और बाद में वापस आकर टपूकड़ा में थानाधिकारी को मामले की जानकारी दी। टपूकड़ा थानाधिकारी जहीर अब्बास ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी जुटाई व व्यापारी को बंधक बनाए गए स्थान की पहचान के लिए के लिए व्यापारी की ओर से बताए गए संभावित रास्तों पर तलाश की गई। इस दौरान अत्यंत बारीकी से निरीक्षण के बाद छापर गांव में एक मकान को चिन्हित किया गया तथा मकान के मालिक जुबेर पुत्र फजरु निवासी छापर थाना टपूकडा व उसके साथी ईमरत पुत्र असरू निवासी छापर थाना टपूकडा को हिरास्त में लिया गया।
दोनों ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपने साथियो के साथ वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की तथा पांच अन्य साथियों के नाम बताए जिन्हें टपूकड़ा थाना पुलिस ने नामजद किया। पुलिस अन्य आरोपियों व फिरौती की रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है।

दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद किया। इनमें लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र अयुब निवासी रुपडाका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, शाकिर पुत्र हारुन निवासी रुपडाका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, लुकमान उर्फ मोटा पुत्र इसराईल निवासी रुपडाका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, अख्तर पुत्र हारुन जाति मेव निवासी रुपडाका थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा, सैकून पुत्र नामालूम निवासी कांगरका थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two members arrests of the gang demanding ransom merchants
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: two members arrests of the gang demanding ransom merchants, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved