• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओएलएक्स पर ठगी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगने में दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested for demanding ransom by threatening to implicate in false case of cheating on OLX - Alwar News in Hindi

अलवर । थाना कोतवाली पुलिस ने रविवार को दाऊद पुर के पास एक युवक को बंधक बनाकर खुद को हरियाणा पुलिस का कर्मी बता युवक को ओएलएक्स पर ठगी करने के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर परिजनों से 10 लाख रुपए की मांग करने के आरोपी बड़ौदामेव थाना अंतर्गत बांदला गांव निवासी दो सगे भाइयों लेख राम गुर्जर पुत्र फतेह राम (42) और लेखराज गुर्जर (38) को गिरफ्तार किया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सगे भाई हैं और वर्तमान में हरियाणा के नूंह जिले में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। इनके संबंध में रविवार को आसूचना मिली की रेलवे स्टेशन के पास पुलिया के नीचे दो व्यक्तियों ने एक युवक को बंधक बना रखा है और घरवालों से पैसों की मांग कर रहे हैं।
सूचना पर एसएचओ कोतवाली राजेश कुमार शर्मा मय टीम द्वारा मौके पर पहुंच बंधक युवक को मुक्त कराया, साथ ही दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर थाने लाया गया। बंधक बनाए गए युवक ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को वह बहाला टोल टैक्स पर अकाउंट का काम करने वाले जानकार समसू के पास काम सीखने आया था।
2 दिन रुक कर रविवार को वह वापस जाने के लिए ऑटो से दाउदपुर उतरा। पुलिया की सीढ़ी से नीचे उतरते ही इन दोनों व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया, जो अपने आप को हरियाणा पुलिस से बता रहे थे। इन्होंने उससे कहा कि तू दो नंबर का काम करता है, हम ओएलएक्स पर ठगी के आरोप में तुझे बंद करेंगे। यह कहकर इन्होंने परिजनों से 10 लाख रुपए मंगवाने को उससे कॉल करवाया।
एसपी शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने युवक को पुलिया के नीचे बंधक बनाकर रखा था और बार-बार युवक की मां को कॉल करवा 10 लाख रुपए मंगवा रहे थे। युवक के परिजनों ने अलवर पुलिस से सहायता मांगी। थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बंधक बनाए युवक को सकुशल छुड़ा लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two accused arrested for demanding ransom by threatening to implicate in false case of cheating on OLX
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cheating on olx, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved