अलवर। नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से दीपोत्सव की खुशियां कार्यक्रम की शुरूआत नाहर शक्ति मूक बधिर व अन्ध विद्यालय में बच्चों को उपहार व शिक्षण सामग्री वितरण से हुई। इस कार्यक्रम में यहां सेवा कर रही शिक्षिकाओं को भी सममानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी अनुपम चौधरी अग्रवाल के जन्म दिन का केक इन मूक बधिर बालकों ने काटा।
नेक कमाई फाउंडेशन के मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी दौलत राम हजरती ने कहाकि दीपोत्सव की खुशियां तभी अच्छी लगेंगी, जब हम उन वंचित और जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियां लाए।
युवा समाजसेवी सौरभ कालरा ने कहा कि इस अभियान से शहर की कच्च बस्तियों में बच्चों और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं वितरित होंगी। हमारा यह अभियान दीपोत्सव के तीन दिन बाद तक चलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाजसेवी सीए सुशील बंसल ने कहा कि हमें अपना जन्म दिन अभावों में जी रहे बच्चों के बीच ही मनाना चाहिए। कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह पवित्र ने आभार जताया।
मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों और महिलाओं को कपड़े वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरूआत हो गई है। इस अभियान में डॉ गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट, खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट और गुलाब देवी बंसल ट्रस्ट का सहयोग है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope