अलवर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष दीपचन्द खैरिया ने रविवार को अलवर जिले के किशनगढबास क्षेत्र के गांव नूरनगर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के स्मारक एवं प्रतिमा का अनावरण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर मंत्री जाटव ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित है। शिक्षा, चिकित्सा, स्वरोजगार, कृषि सहित हर क्षेत्र में एक से बढकर एक योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का जागरूक होकर न केवल स्वयं लाभ उठाएं बल्कि अन्य पात्र व्यक्तियों को भी योजनाओं से अवगत कराकर उन्हें लाभांवित करावे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन की दिशा में अहम कदम बढाते हुए एक साथ 19 जिलों की घोषणा की है जिससे आमजन को बहुत सहूलियत होगी। साथ ही क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक दीपचन्द खैरिया के विशेष प्रयासों से क्षेत्रवासियों को खैरथल जिले की सौगात मिली है। उन्होंने विधायक खैरिया की मांग पर क्षेत्र में सड़कों सहित अन्य विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया।
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचन्द खैरिया ने बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि संवैधानिक मूल्यों से ही देश एवं समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने किशनगढबास क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope