राजगढ़। पंचायत समिति क्षेत्र के सकट गांव के मुख्य बाजार में स्थित थाई वाले हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से सावन मास मंगलवार रात्रि को सामूहिक संगीतमयी सुन्दरकांड के पाठों का आयोजन हुआ। संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजन की शुरूआत मंदिर के पुजारी पं. रूप किशोर जैमन के द्वारा विधिवत हनुमान की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना एवं अखंड दीप प्रज्वलित कर के की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामूहिक सुंदर कांड पाठ के आयोजन कर्ताओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों की स्वर लहरियों के बीच संगीतमयी मधुर मधुर सुंदरकांड की चौपाइयां बोलीं। जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। सुंदरकांड के पाठों के बाद मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
भजन संध्या में गायकों ने हनुमान भजन म्हारा बालाजी महाराज अनोखी थारी झांकी व छम छम नाचे देखो.... वीर हनुमाना, रामजी चले ना हनुमान के बिना.... सरीखे भजनों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का समापन आरती के साथ किया गया। इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया तथा मंदिर में विराजित हनुमान की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से फूल बंगला झांकी सजाई गई।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope