• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाबी खत्री सभा ने रामलीला कलाकारों को किया सम्मानित, संस्कृति संरक्षण का दिया संदेश

Punjabi Khatri Sabha honored Ramlila artists and gave the message of preserving culture - Alwar News in Hindi

अलवर। समस्त पंजाबी खत्री सभा अलवर ने शहर में आयोजित रामलीला के कलाकारों को सम्मानित कर सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया। यह सम्मान समारोह पुरुषार्थी समाज, तांगा स्टैंड पर चल रहे रामलीला मंचन के समापन के अवसर पर आयोजित किया गया। सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने रामलीला में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता, संस्कृति और नैतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कलाकारों के समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी ये कलाकार निस्वार्थ भाव से समाज को भगवान राम के आदर्शों से जोड़ते हैं, जिसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं। सभा के जिलाध्यक्ष गिर्राज बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि तांगा स्टैंड पर रामलीला का मंचन 20 सितंबर से शुरू हुआ था, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि पंजाबी खत्री सभा केवल समाज सेवा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह कला, संस्कृति और धर्म से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। बाली ने जोर देकर कहा कि ऐसे मंचन समाज में एकता, भाईचारा और शांति का वातावरण निर्मित करते हैं।
सम्मान समारोह में सभा के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन की सफलता पर बधाई दी। इस दौरान सभी ने भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सहयोग देने का संकल्प लिया। यह सम्मान समारोह, कलाकारों के प्रति समाज के गहरे आभार और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत बनाए रखने की सामूहिक इच्छा को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjabi Khatri Sabha honored Ramlila artists and gave the message of preserving culture
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjabi khatri sabha alwar, ramlila samman, harish arora, girraj bali, cultural event, tang stand ramlila, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved