बहरोड़। बहरोड़ स्थित श्रीमती नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम और द्वितीय के तत्वावधान में किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय टहला के प्रोफेसर डॉ. तरूण कुमार यादव और जिला अस्पताल बहरोड़ की डॉ. मनीषा यादव उपस्थित रहे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीलम यादव ने कहा कि हिंदी भाषा हमें एकता के सूत्र में पिरोती है और अपने भावों को व्यक्त करने का माध्यम देती है। हमें हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसके विकास के लिए सक्रिय रूप से योगदान देना चाहिए।
डॉ. तरूण कुमार यादव ने भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डाला, कहां कि कोई भी भाषा बुरी नहीं होती, पर हमें अपनी मातृभाषा का आदर और सम्मान करना चाहिए। हिंदी बोलते समय गर्व की अनुभूति होनी चाहिए। डॉ. मनीषा यादव ने सभी छात्राओं को अपनी अभिव्यक्ति को अपनी भाषा के माध्यम से व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राएं ज्योति यादव (शिमला), मोना गुर्जर, अलका यादव, ज्योति यादव (गादोज) और मानशी कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कॉलेज सचिव डॉ. ओमप्रकाश यादव, अमरचंद शर्मा, एनएसएस प्रभारी पृथ्वीराज यादव, जगबीर यादव, जितेंद्र यादव, रामरतन सूद, नितेश यादव, विजेंद्र सैनी, आकाश सैनी, अनिल कुमार, स्नेहलता यादव, पूजा यादव, मीनाक्षी यादव, और यशु यादव सहित एनएसएस की स्वयंसेविकाएं और सभी छात्राएं उपस्थित रही।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर 20 नवंबर को होंगे मतदान,23 नवंबर को मतगणना
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस : दुनिया ने जम्मू एंड कश्मीर और हरियाणा में जम्हूरियत के जश्न को देखा, मतदाताओं को दी बधाई
सुरक्षा, गरिमा और समानता के सिद्धांत वैश्विक दूरसंचार मानकों के केंद्र में होने चाहिए : पीएम नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope