अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर अलवर प्रथम इकाई द्वारा गुरुवार को पटवार हल्का मायापुर के पटवारी मुन्ना सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत कर बताया कि विरासत के आधार पर भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी मुन्ना सिंह 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर जयपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में अलवर के एएसपी विजय सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद ने मुन्ना सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया।
एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके मकान भी तलाशी ली जा रही है।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope