अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अलवर की टीम ने टपूकड़ा के हल्का मायापुर के पटवारी मुन्ना सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पटवारी मुन्ना सिंह यह रिश्वत विरासत के आधार पर नामांतकरण खोलने की एवज में ली थी। परिवादी का आरोप था कि वह उसे उच्चाधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था।
इस पर डीआईजी कालूराम कुमावत के सुपरविजन में एडिशनल एसपी विजय सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद पटवारी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी कोटकासिम तहसील के मातलवास का रहने वाला है। एसीबी आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में उससे पूछताछ की जा रही है।
पंजाब के मोहाली में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 8 मजदूर झुलसे
कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करने वाले आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope