नीमराना। पंचायत समिति के गांव मांढन में हर साल की तरह इस बार भी हनुमान जी महाराज के मेले के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की महिला और पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बलावन सिंह यादव, जो कि प्रथम जिलाध्यक्ष भाजपा और पूर्व प्रधान पंचायत समिति नीमराना रहे, और कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्ध सेवा धाम मांढन के महंत अनिल पुरोहित ने की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा न केवल अनुशासन और टीमवर्क की महत्वता समझते हैं, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। खेल प्रतिस्पर्धा, दृढ़ता, और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं, जो किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आवश्यक हैं।
प्रधान ने प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना की और युवाओं से आग्रह किया कि वे खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ताकि वे स्वस्थ और सफल जीवन जी सकें।
इस अवसर पर गिगलाना सरपंच योगेश सिंह चौहान, मांढन सरपंच सुरेंद्र यादव, अनिल पंडित, जिला पार्षद जयप्रकाश झाबर, पूर्व सरपंच नरेंद्र, रमेश पंडित सहित गांव के सभी गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहे।
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
मतदान से पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, अशोक तंवर फिर कांग्रेस पार्टी में आए
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
Daily Horoscope