• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांगजनों के सपनों को साकार करने में गति प्रदान करेगी मोटराईज्ड ट्राई साइकिल

Motorized Trai Bicycle will speed up the dreams of Divyanjangan - Alwar News in Hindi

अलवर । श्रम एवं नियोजन विभाग मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने कहा कि दिव्यांगजन जो समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, इनके कल्याण के लिए सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। डॉ. यादव सोमवार को जिले के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन के तत्वाधान में होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा सीएसआर के तहत 100 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर जरूरतमंद 100 दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन और होण्डा कम्पनी ने गांधी जी को सच्ची श्रृद्धांजलि दी हैं। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए सरकार प्रतिबंद्ध हैं। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार अभियान चलाकर उनका निःशुल्क प्रमाण-पत्र बनवा रही है। जिससे दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के विशेष व्यक्ति हैं और उनके सपनों को समय के अनुरूप रफ्तार देने में ये मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल बहुत सहयोगी रहेगी। उन्होंने होण्डा कम्पनी को सामाजिक सरोकार के तहत जिलें में किये जा रहे कार्याे के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने होण्डा कम्पनी के प्रतिनिधि को प्रतीक चिन्ह प्रदान एवं शॉल उढाकर सम्मानित किया। उन्होंने होण्डा कम्पनी द्वारा तिजारा ब्लॉक के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को टेनिस प्रशिक्षण के लिए चण्डीगढ टेनिस एकेडमी के लिए चयनित बच्चों से मुलाकात कर अपने सपनों को कठोर परिश्रम कर साकार करने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा कि गांधी जी जयन्ती के पुनीत अवसर पर जिला प्रशासन के आह्वान पर होण्डा कम्पनी द्वारा 100 दिव्यांगजनों को लगभग 37 हजार रूपये लागत की मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल निःशुल्क प्रदान कर रही हैं। यह कम्पनी की सामाजिक सरोकार के साथ दिव्यांगो के प्रति संवेदनशीलता दर्शाती हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 ब्लॉक एवं 8 नगर पालिकाें से 35 वर्ष तक की आयु के दिव्यांगजनों का चयन मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल के लिए किया गया हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा जिले के 10 श्रवण बाधित बालकों के कॉकलियर इम्पलाण्ट कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 47 हजार दिव्यांगो का चिन्हिकरण किया है जो राज्य में सर्वाधिक हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर महेन्द्र मीना, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक नवल खान, होण्डा कम्पनी के सीएसआर हैण्ड शरद प्रदान एवं गणमान्य नागरिकाें सहित सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Motorized Trai Bicycle will speed up the dreams of Divyanjangan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: labor and employment department, dr jaswant singh yadav, rajasthan news, rajasthan hindi news, alwar news, alwar hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved