|
जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर जिले के निदानी बांध एवं क्षेत्र में प्रस्तावित नये बांध क्षेत्रों, प्रतापबंध के आसपास का क्षेत्र, जरखवाला नाला तथा भूरासिद्ध क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वन राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान वन विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रस्तावित तीनों बांध क्षेत्रों में निर्माण कार्यों को आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर गति प्रदान करें। इसके लिए वन विभाग द्वारा अनापत्ति यथाशीघ्र जारी की जा रही है। इन बांधों के निर्माण के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार करने तथा निविदा जारी करने हेतु आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन तीन बांधों से अलवर के एक दर्जन से अधिक वार्डों के भूजल स्तर में वृद्धि होगी। इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा तथा पशु-पक्षियों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
निदानी बांध एवं प्रताबंध की डी-सिल्टिंग कराने के दिए निर्देश
शर्मा ने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि प्रतापबंध की डी-सिल्टिंग करवाने के प्रस्ताव बनाकर विभाग की स्वीकृति प्राप्त कर यह कार्य को पूर्ण करवाएं। उन्होंने निदानी बांध का निरीक्षण कर उप वन संरक्षक को बांध की पाल को मजबूती देने के निर्देश दिये। साथ ही बांध की डी-सिल्टिंग करवने, प्रवाह क्षेत्र के अवरोध हटवाने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये।
घास नर्सरी का अवलोकन कर नवाचार की प्रशंसा की
उन्होंने आडापाडा हनुमान मंदिर के पास विकसित की जा रही घास नर्सरी का निरीक्षण कर वन विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार की प्रशंसा की। इस अवसर पर उप वन संरक्षक सरिस्का अभिमन्यु सहारण ने बताया कि वन राज्यमंत्री के निर्देशन पर नवाचार के रूप में घास नर्सरी विकसित की जा रही है। इसमें तैयार घास को वन क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस नर्सरी की सफलता के पश्चात अन्य स्थानों पर घास नर्सरियां तैयार करवाई जाएगी।
वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान में सामूहिक भागीदारी निभाने का किया आह्वान -
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जल संरचनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार आदि के उद्देश्य से 5 जून से 20 जून तक चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में आमजन अपनी सक्रिय भागीदारी कर जल एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में अपनी महती भूमिका अदा करें।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope