बहरोड़। रविवार को दिल्ली जयपुर नैशनल हाईवे 48 पर मोहलडिया गांव के फ्लाई ओवर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। आवारा सांडों के झुंड के सड़क पर आ जाने से यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे के बाद भी आवारा सांडों के झुंड पर एनएचएआई, पुलिस और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। रोजाना ये सांडों का झुंड हाईवे पर घूमता रहता है, जिससे छोटे वाहन, बाइक चालक, और कार चालक हादसों का शिकार होते रहते हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए एनएचएआई को सड़क के दोनों तरफ रेलिंग लगाने की आवश्यकता है। इससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकेगी, जिससे लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope