• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दूसरे गोत्र की लडक़ी से शादी की तो 3 परिवारों का हुक्का-पानी बंद, पुलिस के सामने दूल्हे को पीटा

Hukka-water close of three families, beaten grooms in front of police, 37 arrested - Alwar News in Hindi

अलवर। ततारपुर थाना क्षेत्र के जिंदोली गांव का एक युवक भरतपुर जिले के डीग कस्बे की एक लडक़ी को ब्याह कर गांव लाया तो जिंदोली गांव के कुछ लोग दूसरे गोत्र की लडक़ी से शादी करने पर नाराज हो गए। इसके बाद पंचायत ने वर पक्ष के 3 परिवारों का हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुना दिया और नवदंपत्ति को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया। इसे लेकर जिंदोली के दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर छह थानों की पुलिस जिंदोली पहुंची, मगर पुलिस के सामने ही पंचायत बुलाने वाले पक्ष के लोगों ने तीन युवकों से मारपीट कर दी। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के 37 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

जिंदोली गांव के जगदीश पुत्र शिवनारायण जागू की शादी 22 मई को डीग निवासी डागुर गोत्र की लडक़ी गायत्री से हुई। गांव के जाट समाज के बहुसंख्यक डागुर गोत्र के लोग इस शादी से नाराज हो गए। मंगलवार को डागुर गोत्र के करीब ढाई सौ परिवारों ने पंचायत बुलाई। इसमें डागुर गोत्र के पंच-पटेलों ने गांव में रह रहे जागु गोत्र के तीनों परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करते हुए हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुना दिया। बुधवार को जागु गोत्र के नवदंपती गांव स्थित लोक देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गाजे-बाजे के साथ घर से निकले तभी डागुर गोत्र के लोग इस मंदिर पर एकत्र हो गए और यह कहकर पूजा करने से रोक दिया कि हमारे शहगोत्र की लडक़ी वधू बनकर यहां पूजा-अर्चना नहीं कर सकती। इसके बाद नवदंपती बिना पूजा-अर्चना किए लौट गए। इसकी पुलिस को सूचना दी। बाद में ततारपुर थाना अधिकारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया।

डागुर गोत्र के लोगों ने पुलिस के सामने ही दूल्हे जगदीश जागु के परिवार के राजू पुत्र रामस्वरूप जागु, विजेंद्र पुत्र शिवनारायण जागु व मातादीन पुत्र भोमाराम के साथ मारपीट कर दी। इससे गांव में तनाव बढ़ गया तनाव को देखते हुए ततारपुर थाना अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश को दी। इसके बाद बानसूर, हरसोरा, मुंडावर, खैरतल और किशनगढ़ बास थाना पुलिस के साथ मुंडावर तहसीलदार बंशीधर योगी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश की, पर स्थिति काबू नहीं होने पर पुलिस ने डागुर पक्ष के 28 व जागु पक्ष के नौ लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की निगरानी में नवदंपती मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए निकले। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे जगदीश जागु ने ठाकुरजी के मंदिर में तथा दुल्हन गायत्री ने कार में बैठकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता देख डागुर पक्ष के लोग मंदिर नहीं पहुंचे।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत करवा दिया है, जबकि 37 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय से पाबंद कराया गया है। साथ ही स्थिति की निगरानी के लिए ततारपुर थाना अधिकारी को निर्देश दिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hukka-water close of three families, beaten grooms in front of police, 37 arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hukka-water close three families in tatarpur, beaten grooms, police, 37 arrested, married from girl of other gautra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved