बहरोड़। बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है, क्योंकि जनप्रतिनिधि साहस नहीं दिखा पा रहे हैं और गुंडे-बदमाशों की गतिविधियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इस डर के चलते व्यापारी और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लूटपाट और रंगदारी से आमजन बहुत परेशान है, और वर्तमान विधायक इन समस्याओं को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं। जब लोग अपनी समस्याएँ लेकर उनके पास जाते हैं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, जिससे बदमाशों की दखलंदाजी और बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बलजीत यादव ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पार्किंग के नाम पर 3.20 लाख रुपए का ठेका छोड़ा गया है, जिससे एक साल में करीब 2 करोड़ रुपए की उगाही की जाएगी। यह सरकार के उस उद्देश्य के खिलाफ है, जिसमें लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है, लेकिन अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों और उनके परिजनों से पार्किंग के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बिना पैसे के कोई भी काम नहीं हो रहा है, चाहे वह पुलिस हो या कचहरी, हर जगह आमजन के साथ ठगी की जा रही है। यादव ने चेतावनी दी कि अगले छह महीनों में जनता इसका जवाब देगी और यदि बिजली, पानी, सड़क जैसी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope