बहरोड़। बहरोड़ के रीको औद्योगिक क्षेत्र में घीलोठ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जीएमए) के स्थापना दिवस पर हैवल्स इंडिया लिमिटेड में एक विशेष स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, एसडीएम पंकज बडगूजर, जीएमए अध्यक्ष आरएस अरोड़ा, महासचिव राजा सोनी, उपाध्यक्ष जगदीप सिंह और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीएमए महासचिव राजा सोनी ने जानकारी दी कि इस शिविर में करीब 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाईयां प्रदान की गईं। साथ ही, 251 यूनिट रक्त भी एकत्रित किया गया। इस मौके पर घीलोठ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने अपने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस आयोजन में जीएमए के कई सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें बब्लू मुद्गल, अरूण चौहान, राजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र गुप्ता, मंगल यादव, सचिन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सतीश यादव, शिरिल यादव, महेन्द्र शर्मा, सुरेश यादव और अरूण गुप्ता शामिल थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी 46 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर आगे, बीजेपी 28 सीटों पर आगे
भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, बैंकिंग शेयरों में उछाल
Daily Horoscope