• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चोरों की गैंग पकड़ी : शहर की दर्जनभर वारदातों का हुआ खुलासा

Gang of thieves caught: Dozens of incidents revealed in the city - Alwar News in Hindi

अलवर। थाना अरावली विहार, डीएसटी एवं साइबर सेल ने शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा कर इन घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों समेत चोरी का माल खरीदने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने शहर की करीब दर्जनभर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। इनके पास से चोरी किए गए गहने, लैपटॉप मय एसेसरीज, घटना में प्रयुक्त कार व बाइक तथा आवश्यक औजार बरामद किए गए हैं।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी विकास उर्फ विक्की उर्फ काजला मीणा (23) निवासी बडापुरा थाना टोडाभीम जिला करौली, सुरेन्द्र मीणा (23) निवासी सांकरवाडा थाना टोडाभीम, विकेश उर्फ विक्की उर्फ मौसम मीणा (25) निवासी कालाकुआं थाना अरावली विहार अलवर एवं लोकेष मीणा (40) निवासी मेहन्दीपुर बालाजी थाना टोडाभीम करौली को गिरफ्तार किया गया है। विकास उर्फ विक्की उर्फ काजला एवं सुरेन्द्र मीणा दोनो अव्वल दर्जे का नकबजन है जो लोहे के सरिये से ताले व अलमारी तोडने में माहिर है। इनके खिलाफ पूर्व में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, धमकी, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट के दर्जन भर प्रकरण अलवर सहित जिला दौसा, जयपुर व करौली के थानो में पंजिबद्व है। विकेश उर्फ विक्की के विरुद्ध आर्म्स व पोक्सो एक्ट एवं लूट के संबंध में 3 मुकदमे दर्ज है।

एसपी गौतम ने बताया कि शहर में रात के समय सूने मकानों में हो रही नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची व सीओ अमित सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी अरावली विहार जहीर अब्बास के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सभी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस एवं तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त इनपुट के आधार पर कुछ बदमाशों को चिन्हित कर उन पर लगातार निगरानी रखी गई।

इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि चोरी करने वाली गैंग जयपुर के मानसरोवर कॉलोनी में है। टीम ने वहां सभी संभावित स्थानों पर बदमाशों की तलाश की। उनकी मूवमेंट दौसा की तरफ आने पर पीछा कर टीम ने सिकंदरा टोल टैक्स के पास गैंग के दो सदस्यों विकास उर्फ विक्की और सुरेंद्र मीणा को अलवर में नकबजनी की वारदात करने जाते समय स्विफ्ट कार सहित पकड़ लिया।

दोनों की सूचना पर टीम ने गैंग के तीसरे साथी विकेश उर्फ विक्की उर्फ मौसम को अलवर से तथा चोरी के गहने व अन्य सामग्री खरीदने के आरोप में लोकेश मीणा को मथुरा से गिरफ्तार कर चुराए गए सोने के गहने व लैपटॉप मय एसेसरीज व अन्य सामान बरामद किया। विक्की उर्फ विकेश के पास वारदात से पहले मकानों की रेकी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gang of thieves caught: Dozens of incidents revealed in the city
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: thieve, alwar, police station aravali vihar, dst, cyber cell, tejaswani gautam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved