बहरोड़। बहरोड़ कस्बे में शनिवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व अत्यंत भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर स्थित गणेश मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और रंगीन लाइट्स से सजाकर आकर्षक रूप दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लगा हुआ है। भक्तगण भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं और पूरे मंदिर परिसर में भक्तिभाव की लहर दौड़ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंदिर में गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना चल रही है, और लड्डू व मोदक का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जा रहा है। श्रद्धालु गणपति के समक्ष अपनी मनोकामनाओं को लेकर पूजा कर रहे हैं, और "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से माहौल गूंज रहा है। शाम के समय मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होगा, जिसमें झूले और खिलौनों की दुकानें सज चुकी हैं।
हालांकि, मंदिर के पास सड़क पर पानी भरने से भक्तों को आने-जाने में थोड़ी कठिनाई हुई, लेकिन मंदिर कमेटी ने तुरंत मिट्टी डालकर रास्ते को सुगम बनाया, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन आसानी से हो सके। इस दिन ने बहरोड़ वासियों के लिए विशेष महत्व रखते हुए समाज और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थनाओं का माहौल बनाया।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope