अलवर। शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल के एक प्रतिष्ठान सिंघल प्रॉपर्टीज में गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग में कार्यालय में रखा पूरा फर्नीचर और दो एसी सहित कीमती दस्तावेज जल गए। करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि कार्यालय के समीप ज्वैलर्स प्रतिष्ठान सहित शोरूम भी इसकी चपेट में आ सकते थे, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल ने तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा लिया।
सूचना पर पहुंचे शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल का कहना था कि आग का कारण मुख्यत है शॉर्ट सर्किट लग रहा है। वहीं विधायक ने कहा कि आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। लोगों को हटाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
नया संसद भवन 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है: पीएम मोदी
विरोध कर रहे पहलवान हिरासत में, पुलिस ने जंतर-मंतर से हटाया टेंट
भारत के सुनहरे भविष्य के लिए नई संसद करेगी फैसले: उप सभापति, राज्यसभा
Daily Horoscope