रामगढ़ (अलवर)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सोमवार को ललावंडी गांव के पहाड़ में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। भीषण गर्मी बहुत तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसे देख ग्रामीणों में हडकंप मच गया। क्योंकि धीरे-धीरे आग नीचे आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गई तो फायर ब्रिगेड कि एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व ग्रामीण आग बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहाड़ में लीज नंबर 12 के मालिकों ने भी पहाड़ से पोकलैंड मशीनों को नीचे उतारा लिया क्योंकि आग फैलती जा रही थी। वहीं जब एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया गया तो थानाधिकारी ने दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ी और मंगवाई। उसके बाद 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आग बुझ जाने के बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली क्योंकि पहाड़ के नीचे तलहटी में पूरा लंलावडी गांव बसा हुआ है। थानाधिकारी सवाई सिंह का कहना है कि पहाड़ में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे लेकिन फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से आग नहीं बुझ पाई तो दो गाड़ियां और मंगवाई उसके बाद आग पर काबू पाया। आग अज्ञात कारण से लगी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope