अलवर। फलाहारी बाबा के खिलाफ रेप का मामला सामने आने के बाद अब केस में नया मोड़ आ गया है। बाबा की गिरफ्तारी होने से पहले ही उनके एक शिष्य ने किसी अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मामला अरावली थाना में दर्ज कराते हुए शिष्य ने बाबा की छवी धूमिल करने की बात कही है। हालांकि बिलासपुर की युवती की ओर से बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने के बाद वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पुलिस की ओर से अस्पताल के बाहर बाबा के लिए पहरा लगा दिया गया है। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर बाबा के शिष्य सुदर्शनाचार्य ने इसे झुठा करार दिया है। शिष्य की मानें तो बाबा को बदनाम करने के तहत इस पूरी साजिश को अंजाम दिया गया है।
बाबा को ब्लैकमेल करने की नीयत से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। शिष्य की मानें तो उनके वेद विद्यालय में पढ़ने के बाद धर्मेंद्र शर्मा हरियाणा के तावडू में एक मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें काल करने वाले ने कहा कि उन्हें 12 लाख रुपए की मांग की, मांग पूरी नहीं करने पर अज्ञात ने कहा कि एक बाबा का तो इंतजाम कर दिया और अब दूसरे का भी इंतजाम कर दिया जाएगा।
धमेंद्र ने बताया कि बाबा के शिष्य सुदर्शनाचार्य को भी दुष्कर्म के केस में फंसा दिया जायेगा। यह देखते हुए धमेंद्र अलवर आया ओर अरावली थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले के बाद जांच पड़ताल में जुट गई हैकि यह पूरा माजरा क्या है।
हरियाणा में गठबंधन की चर्चा के बीच 'आप' ने जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
भाजपा ने ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की
दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी EV की लागत : नितिन गडकरी
Daily Horoscope