अलवर। नेक कमाई फाउंडेशन और डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से खानचंद चिमनी बाई हजरती स्मृति ट्रस्ट के सहयोग से चलाए जा रहे कन्यादान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को 11 बेटियों का एक साथ कन्यादान का कार्यक्रम बहुत भावुक कर देने वाला था।
ग्यारह बेटियों को शहर की विभिन्न संस्थाओं की प्रतिनिधि महिलाएं चुन्नी की छांव में दुल्हनों को लेकर आई तो सब की आंखों में आंसू आ गए। सभी अतिथियों और शहर के गणमान्य लोगों ने दुल्हनों के चरण छूकर उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम के मुखय अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहन लाल सोनी रहे। कार्यक्रम में संरक्षक दौलत राम हजरती ने बताया कि नेक कमाई अभी तक 229 बेटियों का कन्यादान कर चुकी है। इस वर्ष दो माह में 50 और कन्यादान के लिए सर्वे चल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फाउंडेशन के मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि फाउंडेशन के दो सिलाई और कच्ची बस्तियों में बच्चों के लिए लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने सभी बेटियों को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी और सभी का परिचय कराया।
कार्यक्रम में पुरुषार्थी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रेम गांधी, खैरथल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष कपिल शर्मा, राष्ट्रीय विस्तारण सुरेश अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, प्रदेश महा सचिव प्रवीन गुलाटी व गिर्राज बाली आदि विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के अतिथियों में महावर महिला मंच की अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता और सुरेश हुंडी वाले भी रहे। संचालन गुरप्रीत सिंह पवित्र ने किया।
अतिथियों का स्वागत मीना तनेजा, ललित बेनीवाल, विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव डा. आशुतोष शर्मा, उमा बजाज, गुरप्रीत सिंह पवित्र, प्रवीन बत्रा, सोनिका अरोड़ा, अंजना चौधरी, परम जीत सिंह गोगिया, अजय आनंद गोयल, सारिका गोयल, सुमन यादव, समाज सेविका कमला यादव, डा. निशा शर्मा, डा. उषा जैनख्, शचि आर्य, अशोक आहूजा और कुंती अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में बेहतर सेवा कार्यों के लिए महिला परामर्थ समिति की संयोजक डा. निशा शर्मा, सेंशन बयूटी संस्थान स्वयं सहायता समूह के संयोजक बिंदु कपूर, संकल्प महिला सशकितरण समिति की अध्यक्ष कल्पना शर्मा और समाज सेवा के क्षेत्र में अदिति गुप्ता को सममानित किया गया। कार्यक्रम में अरुणा देवड़ा ने भी कन्यादान किया।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope