अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि शिक्षित समाज में बालिका शिक्षा का विशेष महत्व है। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा को निःशुल्क करने के साथ अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री जूली अलवर के वैशाली नगर विस्तार योजना में मेघवाल बालिका छात्रावास के मुख्य भवन का शिलान्यास कर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटी विकसित राष्ट्र की पहचान होती है। अवसर मिलने पर बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस छात्रावास में दूरदराज ग्रामीण परिवेश की बेटियों को उच्च अध्ययन करने हेतु आवास उपलब्ध होगा जो उनके सपनों को साकार करने में मददगार साबित होगा।
उन्होंने कहा कि मेघवाल समाज का यह कदम सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेघवाल समाज में बेटियों का लिंगानुपात बहुत ही अच्छा है जो बेटी बचाओ बेटी पढाओ के उद्देश्य को सार्थक करता है। उन्होंने छात्रावास निर्माण में 25 लाख रूपए का सहयोग कराने का विश्वास दिलाया। मंत्री जूली ने कहा कि समाज के लोग जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope