अलवर । अरावली विहार थाना पुलिस की टीम ने शहर में सिलसिलेवार हो रही मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा कर दो स्नेचर व चोरी का मोबाईल खरीदने वाले कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में शहर की दर्जन भर वारदातो का खुलासा कर कुल 20 मोबाईल बरामद किये है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि मोबाईल स्नेचर अलवर शहर में किराये का मकान लेकर रहते है, यहीं से यह आरोपी वारदात की योजना बना कर शहर में निकलते है। फिर शहर में घूमते हुये मोबाईल पर बात कर रहे अकेले राहगीरों पर नजर रखते है। जिनका पीछा कर सुनसान जगह देख कर मौका पाते ही झपट्टा मारकर मोबाईल छीन मोटर साईकिल से भाग जाते।
एसपी शर्मा ने बताया कि ये एक साथ कई वारदातो को अन्जाम देते है। संकलित आसूचना के आधार पर एसएचओ अरावली विहार जहीर अब्बास के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग जगह से दो मोबाईल स्नेचर सहित चोरी का मोबाईल खरीदने और बेचने वाले कुल 7 मुलजिमों को दबोच लिया। इनमें एक किशोर भी शामिल है। इनके कब्जे से अलवर शहर के विभिन्न जगहों से छीने हुये कुल 20 मोबाईल बरामद किये गये है।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वारदाते और किया जाना स्वीकार किया है, जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही इससे अन्य सभी वारदातों की जानकारी के लिये गहनता से पूंछताछ की जा रही है। जिनसे और वारदाते खुलने की सम्भावना है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी
मोबाइल स्नेचिंग के आरोप में विष्णु सैनी पुत्र बाबूलाल (21), विजय भडभूंजा पुत्र हरिया (20), राहुल कुशवाहा पुत्र श्याम सिंह (21), प्रदीप उर्फ दीपक रैगर पुत्र धर्मसिंह (28), सुनील सैनी पुत्र महादेव सैनी (19) निवासी थाना मालाखेडा जिला अलवर एवं मस्त राम मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद (21) निवासी थाना उधोग नगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope