• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अलवर शहर में हो रही सिलसिलेवार मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा

Disclosure of incidents of serial mobile snatching happening in Alwar city - Alwar News in Hindi

अलवर । अरावली विहार थाना पुलिस की टीम ने शहर में सिलसिलेवार हो रही मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा कर दो स्नेचर व चोरी का मोबाईल खरीदने वाले कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में शहर की दर्जन भर वारदातो का खुलासा कर कुल 20 मोबाईल बरामद किये है।

एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि मोबाईल स्नेचर अलवर शहर में किराये का मकान लेकर रहते है, यहीं से यह आरोपी वारदात की योजना बना कर शहर में निकलते है। फिर शहर में घूमते हुये मोबाईल पर बात कर रहे अकेले राहगीरों पर नजर रखते है। जिनका पीछा कर सुनसान जगह देख कर मौका पाते ही झपट्टा मारकर मोबाईल छीन मोटर साईकिल से भाग जाते।
एसपी शर्मा ने बताया कि ये एक साथ कई वारदातो को अन्जाम देते है। संकलित आसूचना के आधार पर एसएचओ अरावली विहार जहीर अब्बास के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग जगह से दो मोबाईल स्नेचर सहित चोरी का मोबाईल खरीदने और बेचने वाले कुल 7 मुलजिमों को दबोच लिया। इनमें एक किशोर भी शामिल है। इनके कब्जे से अलवर शहर के विभिन्न जगहों से छीने हुये कुल 20 मोबाईल बरामद किये गये है।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वारदाते और किया जाना स्वीकार किया है, जिनकी तलाश की जा रही है। साथ ही इससे अन्य सभी वारदातों की जानकारी के लिये गहनता से पूंछताछ की जा रही है। जिनसे और वारदाते खुलने की सम्भावना है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी
मोबाइल स्नेचिंग के आरोप में विष्णु सैनी पुत्र बाबूलाल (21), विजय भडभूंजा पुत्र हरिया (20), राहुल कुशवाहा पुत्र श्याम सिंह (21), प्रदीप उर्फ दीपक रैगर पुत्र धर्मसिंह (28), सुनील सैनी पुत्र महादेव सैनी (19) निवासी थाना मालाखेडा जिला अलवर एवं मस्त राम मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद (21) निवासी थाना उधोग नगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Disclosure of incidents of serial mobile snatching happening in Alwar city
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar city, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved