अलवर। जिला विधि प्राधिकरण के सचिव मोहन लाल सोनी का कहना है कि कन्यादान समाज की सबसे बड़ी सेवा है। अलवर में नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे कन्यादान कार्यक्रम पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बन सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनी नेक कमाई फाउंडेशन और डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से रिवाज रिसोर्टस में आयोजित कन्यादान कार्यक्रम में बोल रहे थे। सोनी ने कहा कि समाज में वंचित वर्ग को ऊंचा उठाने और उनके दुख व विपति में भागीदार बनना चाहिए। जब समाज के सभी लोग एक बेटी का मिलकर कन्यादान करेंगे तो बेटियों में आत्मविश्वास आएगा। नेक कमाई का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में संरक्षक मीना तनेजा ने बताया कि नेक कमाई फाउंडेशन अब तक 218 बेटियों का कन्यादान कर चुका है। इसी प्रकार बेटियों को प्रशिक्षित कर उनमें आत्मविश्वास लाया जा रहा है जिसके लिए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर चल रहे हैं। संरक्षक दौलत राम हजरती ने नेक कमाई के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर दुल्हन के चरण धोकर सभी ने उससे आशीर्वाद लिया और उपहार दिए।
मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव डा. आशुतोष शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसीपल डा. सत्यभान यादव ने की।
कार्यक्रम में पुरुषार्थी समाज से पुरुषार्थी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रेम गांधी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र आहूजा, गायत्री परिवार से कुंती अग्रवाल, प्रतिभा सिंह, समाजसेविका रेणू भयाना, डा. सत्यभान यादव, समाज सेविका कल्पना शर्मा, मनोहर झाम, कमला यादव, राजेश गाबा, राहुल मनचंदा, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा ने कन्यादान किया। कार्यक्रम के अंत में कन्यादान सर्वे प्रभारी सोनिका अरोड़ा ने आभार जताया। मंच संचालन गुरप्रीत सिंह पवित्र ने किया। मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि इस बेटी के परिवार का कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं है जिसके विवाह में परेशानी की बात सामने आई तो गाडिय़ा लुहार की इस बेटी की शादी का सामान दिया गया। इसमें डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट और खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट का मुखय सहयोग रहा। कार्यक्रम में अरूपानंद मिशन आश्रम के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि कन्यादान कार्यक्रम में आश्रम की ओर से प्रत्येक बेटी को 11 हजार का सामान दिया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मीना तनेजा, सोनिका अरोड़ा और कुंती अग्रवाल ने किया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 288 सीटों पर 20 नवंबर को होंगे मतदान,23 नवंबर को मतगणना
झारखडं में दो चरणों में चुनाव : पहला 13 व दूसरा 20 नवंबर को होगा मतदान,मतगणना 23 नवंबर को
सुरक्षा, गरिमा और समानता के सिद्धांत वैश्विक दूरसंचार मानकों के केंद्र में होने चाहिए : पीएम नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope