• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने रामगढ़ विधानसभा सीट से किया नामांकन

BJP candidate Sukhwant Singh filed nomination from Ramgarh assembly seat - Alwar News in Hindi

अलवर । राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी एक्शन मोड में हैं।




भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखवंत सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा, तिजारा के विधायक बालकनाथ, वरिष्ठ नेता जे. आहूजा और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में हो रहे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ लड़ा जा रहा है। हमारा लक्ष्य हर गांव और अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है। सुखवंत सिंह जमीन से जुड़े नेता हैं और जनता के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। उनकी उम्मीदवारी से रामगढ़ को विकास के नए आयाम मिलेंगे। इस जीत से राज्य में पार्टी की और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ में जल जीवन मिशन में घोटाले हुए थे और सड़कों का निर्माण रुका हुआ था। कानून-व्यवस्था भी लचर थी, लेकिन हमारी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया।

उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से गोविंदगढ़ और रामगढ़ में ट्रेन स्टॉपेज की सुविधा दी गई, और डम्पिंग यार्ड के कचरे को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। साथ ही 50 से अधिक गांवों में सड़कों का निर्माण किया गया है और डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के प्रयास जारी हैं।

नामांकन के बाद सुखवंत सिंह ने कहा कि पिछली दोनों बार हम त्रिकोणीय मुकाबले में बहुत नजदीक पहुंचकर जीत से चूक गए, लेकिन इस बार पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हमारे साथ है। भूपेंद्र यादव जैसे कद्दावर नेता का मार्गदर्शन हमें मिल रहा है। पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार पार्टी और सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। हम मिलकर इस बार कमल को जरूर खिलाएंगे और रामगढ़ में जीत हासिल करेंगे।

वहीं भाजपा विधायक महंत बालकनाथ ने कहा कि आज स्थिति वैसी ही है, जैसी पांच साल पहले थी। इस बार रामगढ़ के लोग सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। हमारा लक्ष्य एक शांतिपूर्ण समाज की स्थापना करना है, जो सभी नागरिकों की सुरक्षा और विकास की गारंटी देता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर है और हमें एकजुट रहना चाहिए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP candidate Sukhwant Singh filed nomination from Ramgarh assembly seat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sukhwant singh, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved