बहरोड़। जादूगर शिवकुमार के शानदार मेजिक शो में देर शाम किर्गिस्तान दूतावास की सेक्रेटरी आइसेल और उनके परिवार ने शिरकत की। शो के दौरान, उन्होंने जादूगर शिवकुमार की कला की दिल खोलकर प्रशंसा की।
विक्रम टॉकिज में चल रहे इस शो में, सेक्रेटरी आइसेल और उनके परिवार ने जादूगर शिवकुमार के विविध प्रदर्शन जैसे कि खाली बॉक्स से अचानक लड़कियों का निकलना, आरामशीन से एक लड़के को काटना, लड़की की गर्दन का हवा में उड़ना, कबूतर को लड़की में बदलना, और जादुई चिराग से एक के बाद एक लड़कियों का निकलना देखा। इन अद्भुत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को दंग कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेक्रेटरी आइसेल ने जादूगर शिवकुमार की कला से इतनी प्रभावित होकर उन्हें दूतावास में आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर, होटल हाइवे एक्सप्रेस के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र यादव भी मंच पर मौजूद रहे। जादूगर शिवकुमार ने इस मौके पर सेक्रेटरी आइसेल को मोमेंटो भेंट कर और भगवा वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
जस्टिन ट्रूडो: भारत विरोधी रुख अपनाकर डगमगाता राजनीतिक करियर संभालने की कोशिश
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन, 190 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा
Daily Horoscope