|
खेड़ली। कस्बे की नगर पालिका कार्यालय पर एक कर्मचारी की रात के अंधेरे में की गई एक कारगुजारी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नगर पालिका के एक रूम से दिन में जप्त की गई करीब 10 कट्टे प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग सहित अन्य प्रतिबंधित सामान को चोरी चुपके से निकाला जा रहा है। यह मामला 9 जून रविवार की रात करीब 9:30 बजे का है, जिसमें नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा जप्त किए गए सामान को स्टोर का ताला खोलकर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण के लिहाज से स्वास्थ्य के लिए घातक माने जाने वाली पॉलिथीन, प्लास्टिक, थर्मोकोल आदि के प्रयोग पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है। इसका इस्तेमाल करते पाए जाने पर जुर्माने से लेकर जेल तक हो सकती है, लेकिन सरकार के इस आदेश की आड़ में जिस तरह कार्यवाही हो रही हैं, उससे सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसका एक उदाहरण खेड़ली नगर पालिका में सामने आया है, जिसमें पालिका के कर्मचारी द्वारा 3 जून को दिन में एक टेंपू से बाजार में सप्लाई की जा रही पॉलीथिन और प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास, दौना आदि वस्तु से भरे हुए सामान को जब्त किया था।
नगर पालिका के संबंधित कर्मचारी द्वारा उक्त मामले में जप्त किए गए सामान को नष्ट करने की बजाय छः दिन बाद कार्यालय बंद होने के बाद खुद की मौजूदगी में स्टोर का ताला खोलकर उसे वापस दिया गया। यह काम रात में अंधेरे के दौरान किया गया, जिससे किसी अन्य को इस बात की भनक ना लग सके। लेकिन मामले का यह वीडियो कस्बे के विशिष्ट लोगों के पर्सनल मोबाइल पर वायरल हो गया।
मामला खुलने के बाद नगर पालिका इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 9 जून की रात्रि करीब 9:30 बजे नगर पालिका कार्यालय में पूर्व दिशा में बने सफाई निरीक्षक कार्यालय से एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों और कार्टन में भरे हुए सामान को तेजी से भाग कर बार-बार चक्कर लगाकर निकाल कर टेंपू में रख रहा है। जहां बरामदे नगर पालिका का सफाई निरीक्षक खड़ा दिखाई दे रहा है। जिसके साथ एक अन्य कस्बे का व्यक्ति भी साथ दिखाई दे रहा है। काम खत्म होने के बाद सफाई निरीक्षक कार्यालय का ताला लगा कर चला गया।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope