• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अलवर पुलिस की दूसरी बड़ी सफलता : कमीशन पर खाते उपलब्ध कराने वाले 3 खाताधारक, 1 सप्लायर और 3 फंड निस्तारण करने वाले काबू में

Alwar Police second major success: 3 account holders, 1 supplier, and 3 fund handlers arrested - Alwar News in Hindi

संदिग्ध बैंक खातों में मिली 2 करोड़ 6 लाख रुपए की रकम, 30 एटीएम, 7 मोबाइल, लेपटॉप बरामद

अलवर। अलवर जिले में ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने साइबर ठगों को कमीशन पर बैंक खाते (म्यूल अकाउंट्स) उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संदिग्ध बैंक खातों में करीब 2 करोड़ 06 लाख रुपये की साइबर फ्रॉड की राशि का लेन-देन पाया गया है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांबले शरण गोपीनाथ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका रघुवंशी के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
मामले में पुलिस ने खाता धारक सोनिया मीना पुत्री धौल्याराम (20) निवासी राजगढ हाल टहला, प्रिया मीना पत्नि हरिराम (27) निवासी राजगढ, अनिल मीना पुत्र जगदीश (21) निवासी टहला, खाता सप्लायर/खरीददार संजय कुमार मीना पुत्र धोल्या राम निवासी राजगढ, जिला अलवर तथा कमीशन पर पैसे निकालने वाले कपिल कुमार पुत्र हरेन्द्र सिंह जाट (25) निवासी अलीगढ और मृदुल कुमार पुत्र कृष्ण कुमार (20) व अनिल सिंह जाट पुत्र अदयवीर सिंह (23) निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
साइक्लोन सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो संदिग्ध बैंक खातों बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक में साइबर फ्रॉड की 40 शिकायतें दर्ज थीं। जांच में पता चला कि ये खाते प्रिया मीना और सोनिया मीना के नाम पर थे और फर्म का नाम सोनिया ब्यूटी पार्लर दर्ज था। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि उन्होंने संजय और अनिल मीना से 20-20 हजार रुपये में ये खाते खरीदे थे, ताकि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग और गेमिंग ऐप्स के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
ये खाते वास्तव में स्कैम फंड के सरगना कपिल सिंह, मृदुल कुमार और अनिल सिंह को बेचे जा चुके थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने खाताधारक महिलाओं, खाते के सप्लायर और स्कैम फंड का निस्तारण (एटीएम से पैसे निकालने) करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तरीका-ए-वारदात
यह गिरोह भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर करंट/कॉर्पोरेट अकाउंट्स खुलवाते थे, ये अकाउंट्स अनिल मीना और उसके साथी आगे कपिल, मृदुल और अनिल सिंह जैसे मुख्य सरगनाओं को कमीशन पर बेचते थे। इन खातों में साइबर ठगी से कमाई गई राशि जमा होती थी, जिसे यूपी के आरोपी एटीएम से निकालकर या यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में बदलकर कमीशन लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 लेपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 07 मोबाइल फोन, 02 चेक बुक और हिसाब-किताब की 02 डायरियां बरामद की हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 व आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Alwar Police second major success: 3 account holders, 1 supplier, and 3 fund handlers arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar police, second, major, success, account holders, supplier, fund, handlers, arrested, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved