• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

963 करोड़ से होगा एनसीआर की सड़कों का कायाकल्प : मुख्यमंत्री

जयपुर/अलवर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के सहयोग से अलवर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सड़कों के 963 करोड़ रुपए के काम जल्द ही शुरू होंगे। शीघ्र इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होकर काम भी शुरू होगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र की लगभग 38 सड़कों का कायाकल्प होगा और इसका फायदा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के लोगों को मिलेगा।
राजे शनिवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर में मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से चर्चा कर एनसीआर क्षेत्र की 38 सड़कों के विकास के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया था।

संवेदनशीलता के साथ दूर करें डीएमआईसी को लेकर भूमि की समस्या


जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत क्षेत्र के दस गांवों में भूमि अधिग्रहण एवं इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। राजे ने इस पर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक करें तथा किसानों की इस समस्या को संवेदनशीलता के साथ दूर करें।

दूर करें ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की समस्या

इस दौरान शाहजहांपुर एवं नीमराना क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाइवे से अंदर गांवों में जाने वाले रास्तों में बसों तथा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने मोबाइल पर ही परिवहन मंत्री यूनुस खान को निर्देश दिए कि वे इस समस्या को देखें और इसका निराकरण करें।

बिजली की समस्या को लेकर एसई से कहा- शाम तक रिपोर्ट करें

मुख्यमंत्री को शाहजहांपुर क्षेत्र के किसानों ने खेतों से गुजरने वाली बिजली की लाइनों के पुरानी होने तथा इनसे दुर्घटनाओं की आशंका की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एमएम कुर्मी को निर्देश दिए कि वे वस्तुस्थिति का पता लगाकर शाम तक अवगत कराएं। राजे ने कहा कि अलवर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक एवं कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने कहा कि किसानों और उद्योगों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने लोगों से बिजली की छीजत रोकने के सरकार के प्रयासों में सहयोग की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2018 तक क्षेत्र के 80 से अधिक फीडरों के सुधार का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना ट्रिपिंग के किसानों को निर्धारित बिजली दें।

शिक्षा से वंचित बेसहारा बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री हुईं भावुक

सर्वसमाज की बैठक के दौरान जब बालिका शिक्षा से जुड़ा मुद्दा आया तो मुख्यमंत्री भावुक हो गईं। उन्होंने बेसहारा बालिकाओं की शिक्षा को लेकर एक प्रस्तावित कार्ययोजना बताई, जिसके अनुसार तहसील स्तर पर एक स्कूल चिन्हित किया जाए। वहां अध्यापन से जुड़े लोग स्वैच्छिक रूप से गरीब बालिकाओं को निशुल्क पढ़ाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि यह विचार हकीकत का रूप लेता है तो सच में यह पुण्य का काम होगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत अलवर से की जाए।

किसानों ने हल भेंटकर किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-alwar news : will be the rejuvenation of roads of NCR from 963 crores : Chief Minister Vasundhara Raje
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar news, rejuvenation of roads of ncr, chief minister vasundhara raje, chief minister vasundhara raje in alwar, public dialogue of chief minister with sarvsamaj in shahjahanpur, chief minister vasundhara raje in shahjahanpur, alwar hindi news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved