जयपुर/अलवर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के सहयोग से अलवर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सड़कों के 963 करोड़ रुपए के काम जल्द ही शुरू होंगे। शीघ्र इसकी टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होकर काम भी शुरू होगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र की लगभग 38 सड़कों का कायाकल्प होगा और इसका फायदा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश के लोगों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे शनिवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर में मुंडावर क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से चर्चा कर एनसीआर क्षेत्र की 38 सड़कों के विकास के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया था।
संवेदनशीलता के साथ दूर करें डीएमआईसी को लेकर भूमि की समस्या
जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत क्षेत्र के दस गांवों में भूमि अधिग्रहण एवं इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। राजे ने इस पर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बैठक करें तथा किसानों की इस समस्या को संवेदनशीलता के साथ दूर करें।
दूर करें ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की समस्या
इस दौरान शाहजहांपुर एवं नीमराना क्षेत्र के लोगों ने नेशनल हाइवे से अंदर गांवों में जाने वाले रास्तों में बसों तथा सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने मोबाइल पर ही परिवहन मंत्री यूनुस खान को निर्देश दिए कि वे इस समस्या को देखें और इसका निराकरण करें।
बिजली की समस्या को लेकर एसई से कहा- शाम तक रिपोर्ट करें
मुख्यमंत्री को शाहजहांपुर क्षेत्र के किसानों ने खेतों से गुजरने वाली बिजली की लाइनों के पुरानी होने तथा इनसे दुर्घटनाओं की आशंका की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एमएम कुर्मी को निर्देश दिए कि वे वस्तुस्थिति का पता लगाकर शाम तक अवगत कराएं। राजे ने कहा कि अलवर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक एवं कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने कहा कि किसानों और उद्योगों को पर्याप्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने लोगों से बिजली की छीजत रोकने के सरकार के प्रयासों में सहयोग की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2018 तक क्षेत्र के 80 से अधिक फीडरों के सुधार का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना ट्रिपिंग के किसानों को निर्धारित बिजली दें।
शिक्षा से वंचित बेसहारा बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री हुईं भावुक
सर्वसमाज की बैठक के दौरान जब बालिका शिक्षा से जुड़ा मुद्दा आया तो मुख्यमंत्री भावुक हो गईं। उन्होंने बेसहारा बालिकाओं की शिक्षा को लेकर एक प्रस्तावित कार्ययोजना बताई, जिसके अनुसार तहसील स्तर पर एक स्कूल चिन्हित किया जाए। वहां अध्यापन से जुड़े लोग स्वैच्छिक रूप से गरीब बालिकाओं को निशुल्क पढ़ाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि यह विचार हकीकत का रूप लेता है तो सच में यह पुण्य का काम होगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत अलवर से की जाए।
किसानों ने हल भेंटकर किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope