अलवर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि अलवर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोयल ने शून्यकाल में उठाए गए इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अलवर जिले में पाइप लाइन बिछाने के लिए 60.90 किलोमीटर बीटी रोड एवं 38 किलोमीटर सीसी रोड काटी गई थी, जिसकी मरम्मत करवाई जा चुकी है। इसके अलावा 121 किलोमीटर पाइप लाइन कच्चे में डाली गई थी, जिसे मिट्टी भरवाकर ठीक कर दिया गया है।
नगर विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द्र कृपलानी ने भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि नगर विकास न्यास अलवर द्वारा सीवर लाइन के लिए 66.10 किलोमीटर लंबाई की सड़कें खोदी गई थीं, जिनमें से 65.20 किलोमीटर रिपयेर कर दी गई है, केवल 900 मीटर लम्बाई लंबाई रिपेयर शेष है, जिसे 28 फरवरी, 2018 तक ठीक करा दिया जाएगा।
कृपलानी ने कहा कि आरयूआईडीपी द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए काटी गई 76 किलोमीटर सड़क की मरम्मत करा दी गई थी। वर्षा के कारण इन रिपेयर की गई सड़कों में से 120 स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, जिनमें से 65 की मरम्मत करा दी गई है और 55 स्थानों की मरम्मत 28 फरवरी, 2018 तक करा दी जाएगी।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि अन्य सड़कों के रीस्टोरेशन के लिए रूडसिको द्वारा 10 करोड़ रुपए अलवर शहर के लिए स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी निविदा प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा नगर विकास न्यास अलवर ने भी 9.05 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की मरम्मत की जा रही है।
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope