अलवर। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों की ओर से चलाए जा रहे रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ आंदोलन के तहत गुरुवार को अलवर बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के पुतलों की शवयात्रा निकाली गई। बाद में पुतला दहन किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारी संख्या में सेवारत व सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी अलवर आगार कार्यशाला के सामने एकत्र हुए। वहां से मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री के पुतलों नारेबाजी के साथ शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा के बाद बस स्टैंड परिसर में दोनों के पुतलों को जलाया गया। वहां रोडवेज कर्मचारियों ने 13 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो रोडवेज कर्मचारी 25 और 26 जुलाई को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विशेष अभियान 4.0 की सफलता पर पीएम मोदी ने की 'मिलकर किए गए प्रयासों' की सराहना
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Daily Horoscope